सावन से जुडी हर परंपरा में सिर्फ उल्लास की रस्म होनी चाहिए बाकी कलेवर और मस्ती तो वैसे ही आ जाते हैं| कुछ ऐसा ही मस्ती भरा आलम रहा पुलक मंच द्वारा आयोजित हरियाली महोत्सव एवं अभिनंदन समारोह के अवसर पर | राष्ट्रीय जैन महिला जाग्रति मंच राष्ट्र संत आचार्य श्री पुलक सागर गुरूदेव के आशीर्वाद और प्रेरणा से स्थापित पुलक मंच द्वारा जाल सभा ग्रह मैं इंदौर स्तरीय सावन हरियाली महोत्सव मनाया गया!जिसमें इंदौर की विभिन्न कालोनियों की 56 शाखाओं से लगभग 500 सदस्याएं रंग बिरंगे लहरियां मैं उपस्थित हुई।
ऐसा लग रहा था मानो पंद्रह अगस्त को तिरंगा महोत्सव में तिरंगे के रंगों में रंगने को तैयार शहर कुछ दिन पहले ही सावन के रंगों में रंग गया हो| इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मीना झांझरी व नैनसी झांझरी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि रीटा जैन, योगिता अजमेरा, प्रणीता झांझरी,आशा सोनी, नीलम जैन ,मीना मेहता, नव निर्वाचित पार्षद पंखुरी दोषी ने किया।
राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष अनामिका बाक लीवाल ने बताया कि कार्यक्रम में स्टोरी तंबोला,विभिन्न गेम्स, सावन नृत्य कॉम्पिटिशन, सावन क्विन, आदि में विभिन्न कालोनियों की शाखाओं ने भाग सभी ने प्रतियोगिता का भरपुर आनंद लिया व इसकी काफी सराहना की
बरसा रै मेघा, टीप टीप बरसा पानी, आया सावन झूम के, आदि सावन के गीतों पर सब ने जमकर नृत्य किया, *सावन नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान परिवहन नगर मंच को, द्वितीय स्थान आष्टा मंच को तृतीय स्थान मैन मंच को प्राप्त हुआ।सावन क्विन मे वाणी जैन प्रथम, खुशी कासलीवाल द्वितीय रहीं।बेस्ट शाखा अवार्ड परिवहन मंच को मिला, गेम्स नीलू गोधा द्वारा खिलाए गऐ।
आयोजन के द्वितीय सत्र मैं मुख्य अतिथि कांतिलाल जी बम, चिन्तन बाकीवाला, हेमचन्द्र झांझरी ,इन्दर कुमार सेठी, पूर्व डीएसपी डी.के जैन, प्रदीप बड़जात्या पार्षद राजीव जैन, मनोज बाकलीवाल,कमल रावका ,होलास सोनी, मुकेश जैन ने चित्र अनावरण व दीप प्रज्वलित किया सभी विशिष्ट अतिथियों का शाल श्री फल भेट कर सम्मान किया गया, करोना वेरिएं यारस का विशेष सम्मान किया गया, पुलक मंच परिवार द्वारा आने वाले समय में शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष कार्य करने की योजना बनाई गई।
कार्यक्रम में विशेष रूप से कुसुम पंड्या, वीना सेठी, स्मिता गंगवाल,मीना पाटनी, सपना गोधा,,मीना निगोतीया ,रेखा दोषी, श्वेता काला, अनिता जैन, मंजू शिरीष जैन उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन अनामिका बाकलीवाल ने एवं नैनसी झांझरी ने आभार माना