“अन्धकार को क्यूँ धिक्कारें अच्छा हो एक दीप जलाए, “ जब इस नारे को “ Think global and act local” जैसे मूल मंत्र से जोड़ा जाता है तो फिर सामने आता है पार्षद आशा होलास का चेहरा, इस साल होली पर गुलाल के टीके की जगह कोरोना का टीका लगाने का जो अभियान उन्होंने शुरु किया था वो अब स्केल अप हो चुका है और इस वार्ड के 620 निवासियो को अभी तक टीका लगाया जा चुका है|
![]() |
श्रीमती लीला सभरवाल वंदना नगर को टीकाकरण प्रमाणपत्र सौंपते हुए |
इसी क्रम में महावीर नगर इंदौर में नर्मदा पानी की टंकी के पास चल रहे टीकाकरण शिविर में 160 लोगो को कोरोना का टीका लगवाया गया| इस अवसर पर जन प्रतिनिधित्व कर रहे पुलक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रदीप बडजात्या ने कहा की कोरोना से बचने के लिए हमारे पास मास्क की ढाल है और वैक्सीन नाम का अस्त्र है| उन्होंने आश्वासन दिया की पुलक मंच से जुड़े सभी कार्यकर्ता हर संभव तरीके से कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में जनता का साथ देंगे|
सबसे ज्यादा जोशीला
और विश्वास से भरा बयान पार्षद आशा होलास की तरफ से आया जिन्होंने कहा की वार्ड के
शत प्रतिशत लोगो को टीका लगवाना उनका प्रथम उद्देश्य है| वाकई ये एक अनुकरणीय सोच
है| कल्पना कीजिये जिस तरह आशा होलास अपने वार्ड का शत प्रतिशत टीकाकरण करवाना चाहती
हैं अगर उसी तरह इंदौर का हर पार्षद अपने वार्ड के बारे में सोचने लगे तो सफाई अभियान
की तरह ही इंदौर से कोरोना का पूरी तरह सफाया किया जा सकता है|
![]() |
वार्ड नंबर 49 में गाइडलाइन्स का पालन करते हुए रविवार और लॉकडाउन के दिनों में भी टीकाकरण किया जा रहा है| |
वार्ड नंबर 49 की
जनता के सूचनार्थ उन्होंने बताया की ये टीकाकरण शिविर राज्य सरकार द्वारा दी गयी
गाइडलाइन्स के अन्दर रविवार और लॉकडाउन के दिनों में भी चालू रहेगा| जिन छह सौ बीस
लोगो का टीकाकरण हो चुका है उन्हें इस अवसर पर टीकाकरण प्रमाणपत्र भी वितरित किये
गए| इस कार्य में सर्व श्री होलासराय सोनी,दीपेश
पालविया मण्डल अध्यक्ष तीरथ पाल यादव वार्ड अध्यक्ष, वार्ड
पालक राकेश जैन,दुर्गेश जलोदिया,कन्हैया
जोशी, सुरेश सेंगर बंटी,शैलेन्द्र
महाजन और अभिषेक सोनी ने सक्रिय भागीदारी निभाई| इस के अलावा लोगो को प्रोत्साहित
करने के दुष्कर कार्य में श्रीमती ललिता
गोड़ और श्रीमती शीतल थोरात की मेहनत को भी वक्ताओं द्वारा सराहा गया|
टीकाकरण केंद्र
पर सब कुछ सुचारू रूप से चले इसकी ज़िम्मेदारी उठाई थी सर्व विक्रम श्रीमाल,
रोमिल सोनी श्रीगोपाल कृष्ण गोड़, प्रकाश
अग्निहोत्री, डॉ अनुभा गंगराड़ेसिस्टर शिवानी पाटीदार,स्वागत गंगराड़े लखन कुशवाह कम्प्यूटर ऑपरेटर,प्रीति
सोलंकी और बंटी बोरासी ने|