पिछले
साल एक बार फिर से कांग्रेस में वही परिपाटी वापस लौटी है, एक बार नए ऊर्जावान और
पोपुलर चेहरों को सामने लाने के लिए पार्टी ने Internal
Elections का सहारा लिया| पुरानी परम्परा के ज़रिये नवनिर्माण प्रक्रिया की
इस कड़ी में North
Mumbai Congress ने युवक कांग्रेस का गठन किया और कांग्रेस की
विचारधारा में यकीन रखने वाले युवाओ ने इस में जम कर भाग लिया|
ऐसे ही
एक चुनाव के नतीजे में North Mumbai Congress की दहिसर विधान सभा के लिए हुई चयन प्रक्रिया में लोकप्रिय युवा नेता
आशीष मिश्रा ने महासचिव पद के लिए अपने साथियो का सहयोग एवं सीनियर्स का आशीर्वाद
प्राप्त किया | आशीष मिश्रा की व्यक्तिगत लोकप्रियता और पिछले दिनों में समाज सेवा
के फील्ड में उनके लगातार प्रयास आखिर में रंग लाये जब वो लोकतान्त्रिक प्रक्रिया
के अंतर्गत वो कांग्रेस पार्टी के इस बड़े पद पर पहुंचे|
आशीष
मिश्रा के अलावा सुमित सिंह, अकील शेख, शौनक देसाई, राकेश मौर्य और रोहित साहू भी पार्टी
में विभिन्न स्तरों पर महासचिव के पद पर अपनी जगह बनाने में कामयाब
रहे| इस नवगठित कार्यकारिणी को दहिसर विधान सभा के अध्यक्ष श्री अजय मिश्रा
और उपाध्यक्ष श्री अख्तर खान ने पद से जुडी जिम्मेदारियों और चुनोतियो से अवगत
करवाया| साथ ही उन्हें मिशन स्टेटमेंट से भी परिचित करवाया| अगले कुछ दिनों के लिए
कांग्रेस का मिशन स्टेटमेंट है “ पार्टी को दहिसर विधान सभा के क्षेत्र में अग्रणी
पार्टी बनाना|”
इस नयी
टीम को महाराष्ट्र कांग्रेस समिति के नए अध्यक्ष श्री नाना पटोले और ऊर्जावान नेता
भाई जगताप का भी आशीर्वाद मिला| इन दोनों नेताओ ने नए नेताओ की टोली के साथ आगामी 2022 के बृहन मुम्बई म्युनिसिपल कारपोरेशन के चुनाव में कांग्रेस की पताका
लहराने के एक्शन प्लान पर काम करने की शुरुआत की|
इसी क्रम
में आशीष मिश्रा ने नवनिर्वाचित मुम्बई
युवक कांग्रेस अध्यक्ष ज़ीशान सिद्दकी, मुम्बई युवक कांग्रेस सचिव जितेंद्र सिंह, भाई
जगताप और अपने वरिष्ठ नेता महाराष्ट्र कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष नाना पटोले को
आशीर्वचनो और प्रोत्साहनो के लिए लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया|