समाज में व्याप्त Popular Culture के बीच किस तरह एक Sub Culture अपनी जगह बनाता है और फिर धीरे से समाज की मुख्यधारा में अपना रंग समाहित कर देता है इसका एक विशिष्ट उदहारण प्रस्तुत किया है मध्य प्रदेश बैरवा समाज जागृति मंच ने |
इसी जागृति मंच के अध्यक्ष (हाई कोर्ट
एडवोकेट )लीलम कुमार डोहरिया एवं देहदानी स्वर्गीय सतीश कारोले स्मृति समिति के अध्यक्ष( प्रेस
फोटोग्राफर, पत्रकार) अनिकेत कारोले एवं योगेश जीनवाल,
दशरथ अकोदिया कीर्ति भाई तथा हेमंत
बुढ़ानिया, engineer विकास
वाडिया तथा समाजसेवी संजय गोठवाल (संजू भैया) उज्जैन ,राष्ट्रीय
कबड्डी खिलाड़ी एवं बैरवा समाज के वरिष्ठ नेता कांतिलाल लोदवाल और
पत्रकार व स्प्रेडिंग स्माइल के अध्यक्ष राहुल लोदवाल,
पवन बेठेरा,
सहित समाज के अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने
पदाधिकारियों ने आज बैरवा समाज के संत
श्री बालीनाथ जी महाराज की मूर्ति का वंदन किया|
इन सभी उपस्थित बंधुओं ने समवेत स्वर
में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री भूपेंद्र
सिंह, श्री कैलाश विजयवर्गीय, श्री महेंद्र हार्डिया, लोकप्रिय विधायक श्री रमेश
मेंदोला और युवा शक्ति के प्रतिनिधि विधायक आकाश विजयवर्गीय, संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर के भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव
रणदिवे ,कलेक्टर मनीष सिंह व निगमायुक्त
प्रतिभा पाल का धन्यवाद व्यक्त किया|
इस कार्यक्रम के दौरान बैरवा समाज के
प्रतिनिधियों ने मध्य प्रदेश में निवास कर रहे बारह लाख से ज्यादा बैरवा समुदाय के
लोगो का आव्हान किया और उन्हें संत श्री बालीनाथ द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चल कर
जीवन और समाज में अच्छाई के नए मानदंड स्थापित करें| साथ ही साथ इस अवसर पर
उन्होंने प्रशासन को इंदौर में रह रहे दो लाख से ज्यादा बेरवा समाज के लोगो की
भावनाओ से भी अवगत करवाया जो चाहते है की संत बालीनाथ जी की प्रतिमा का जल्द से
जल्द अनावरण हो |
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंच और समिति के पदाधिकारी लीलम कुमार डोहरिया ने
विगत 15 वर्षों में हुए सतत प्रयासों की ओर सबका ध्यान इंगित
किया| इस दौरान उन्होंने बैरवा समाज के विभिन्न
मंचो के माध्यम से राष्ट्रीय और
प्रदेश स्तर हुए प्रयासों का लेखा जोखा
प्रस्तुत किया| ज्ञातव्य है की संगठन के पदाधिकारीयो,
विधायक गण पार्षद गण, गणमान्य नागरिक और
बैरवा समाज के युवा संगठनों ने संत
बालीनाथ जी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए पंद्रह सालो तक लगातार प्रयास किये
जिनके फलस्वरूप आज एक प्रतिमा शहर के एक
मुख्य चौराहे की शोभा बढाने के लिए तैयार है| इस कार्यक्रम के अंत में युवा
नेता श्री अनिकेत करोले ने सहयोगियों, नेतृत्व कर्ताओं ,समर्थकों, प्रत्यक्ष
अप्रत्यक्ष भागीदारो और स्वजाति सम्मानित बैरवा बंधुओं का अभिनंदन करते हुए उन्हें
धन्यवाद भी ज्ञापित किया|