सीनियर सिटीजन महिलाओ की टोली उस समय
सरप्राइज रह गयी, जब उमंग ग्रुप के युवा सदस्यों ने “ए मेरी जोहरा-जबी, और फूल
तुम्हे भेजा है खत में” जैसे कालजयी गानों पर आधुनिक अंदाज़ में नृत्य किया| इस
सेलिब्रेशन के दौरान तम्बोला सहित कई खेलो का भी आयोजन किया गया| बुजुर्गो की टोली
का प्रतिनिधत्व किया मनोरमा अग्रवाल, त्रिशला
जी जैन, रम्बाला
जी अग्रवाल, गायत्री
जी गर्ग और लता जी मोदी ने| नृत्य और बलून गेम में उनके कंधे से कन्धा मिलाया उमंग
ग्रुप के बाकी सदस्यों ने|
ज़िन्दगी का दूसरा नाम सेलिब्रेशन है और
त्यौहार और त्यौहार हमें बहाना देते हैं की हम ज़िन्दगी को सही मायनों में सेलिब्रेट
कर सके, उमंग ग्रुप के युवाओ ने वैलेंटाइन डे के रीति रिवाजों को बुजुर्गो के साथ
सेलिब्रेशन से जोड़ दिया| इस अवसर पर केक कटिंग की गयी, जैसा की वैलेंटाइन में होता
है, एक दूसरे को गिफ्ट दिए गए और विक्टोरिया लाइब्रेरी के फुसफुसाते और सहमे से
गलियारों ने जी खोल कर युवाओ और बुजुर्गो के इस संगम का आनंद उठाया|
किसी से बाँट लो... फिर देखो बरकतें इनकी....
0 Comments